Balika Durasth Shiksha Yojana 2024: बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना फॉर्म ऐसे भरे 

WhatsApp Group Join Now

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024: राजस्थान की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने बहुत ही शानदार योजना का शुभारंभ किया है इस योजना का नाम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना है इस योजना के तहत सरकार की तरफ से बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत वीएमओयू, इग्नू आदि के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा पात्र महिलाओं और बालिकाओं को प्रदान करवाई जाती है। इस लेख में हम आपको Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 से सबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो आप इस लेख को अंतिम तक आवश्यक पढ़े।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या हैं?

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की लड़कियों के लिए शुरू की गई है। जिसके माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग 36000 से ज्यादा छात्राओं एवं महिलाओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए दूरस्थ उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी, जो भी बालिकाएं किसी कारण वर्ष नियमित रूप से अपने कॉलेज या उच्च स्तर की शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने में असमर्थ थी। उनके लिए राज्य सरकार यह योजना बनाई है।

जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा ही शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं की फीस की पूर्ति की जाएगी जिसके तहत लगभग 14.83 करोड रुपए की स्वीकृति की जा चुकी है। इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर तिथि घोषित हो चुकी है। जिसके माध्यम से आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की मुख्य जानकारी

आर्टिकल बालिका दुरुस्त शिक्षा योजना अप्लाई 
लाभार्थी राजस्थान के विद्यार्थी 
लाभ फ्री शिक्षा 
वेबसाइट Sso.rajasthan.gov.in
हेल्पलाइन0141-2941493
होमपेजhttps://govtyojanaa.org/

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए पात्रता

० इस योजना के लिए केवल राजस्थान राज्य की मूल निवासी महिलाएं और बालिकाएं ही पात्र हैं।

० इसके लिए सरकार ने किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं रखी गई है।

० राजस्थान की जो बालिकाएं या महिलाएं विभिन्न कारणों से नियमित महाविद्यालय कॉलेजों में नहीं जा सकती हैं, उनके लिए यह योजना है।

० यह योजना केवल दूरस्थ शिक्षा के लिए है।

० अगर कोई महिला अभ्यर्थी राज्य सरकार की अन्य योजना से छात्रवृत्ति ले रही है, वह इसके लिए पात्र नहीं होगी।

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

० आधार कार्ड
० भामाशाह कार्ड
० शुल्क की रसीद
० शिक्षण योग्यता
० मूल निवास
० जाति निवास
० आय प्रमाण पत्र
० बैंक पासबुक
० जन्म प्रमाण

Balika Durasth Shiksha Yojana 2024- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

० सबसे पहले राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

० इसके बाद आपको वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन करना है।

० उसके बाद आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के सेक्शन में जाना होगा।

० अब आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।

० फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है

० इस प्रकार आसानी से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

More Govt Yojana Updates Click Here

Leave a Comment