PM Kisan Yojana 18th Installment Date: आखिर किस दिन पर जारी होगी यह 18वीं क़िस्त

WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Yojana 18th Installment Date: जैसा की हम सबको पता है की, भारत सरकार के द्वारा “प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना” को संचालित किया जा रहा है। “प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना” के माध्यम से देश के सीमांत एवं लघु किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना में सरकार द्वारा किसानों के खाते में 2000 रूपए की क़िस्त चार-चार महीने के अंतराल में मिल जाती है। सबसे बड़ी बात की, अब किसानों को 6000 रूपए की कुल तीन किस्तें सालाना प्राप्त हो जाती है। 

“पीएम किसान सम्मन निधि योजना” 2024  की क़िस्त का अवलोकन

योजना का नामPM Kisan Yojana 18th Installment Date
लाभार्थीभारतीय किसान
लाभप्रति तिमाही 2000 रूपए और सालाना 6000 रूपए
उद्देश्यकिसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
अब तक की क़िस्त17 क़िस्त हो चुकी है
आनेवाली क़िस्त18वीं क़िस्त अब आएगी
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

हाल ही में, केंद्र सरकार के द्वारा 18 जून 2024 को ही किसानों के खातों में 17वीं किस्त की धनराशि भेजी गई। अब 18वीं क़िस्त को प्राप्त करने के लिए किसानों को तक़रीबन 4 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा। हाल ही में 17वीं क़िस्त भेजी गई है, जिसके अनुसार अब 18वीं क़िस्त अक्टूबर 2024 में ही प्राप्त हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई ख़ास अपडेट जारी नहीं की गई है। जिस तरह के आंकड़े रहे है

अभी तक, तो उसको ध्यान में रखते हुए ऐसा लग रहा है की इस योजना की 18वीं क़िस्त अक्टूबर के तीसरे या चौथे महीने को ही किसानों को प्राप्त हो सकती है। तो चलिए देखते है की, आखिर 18वीं क़िस्त कब जारी होगी और उस क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें वो भी जानते है। 

पीएम किसान योजना 18वीं इन्सटॉलमेंट (क़िस्त) कैसे पाएं?

यदि आप किसान है और आपके पास 5 एकर जमीन है, तो आसानी से आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो। अगर आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो 18वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको “प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना” में आवेदन करना आवश्यक है। सबसे अहम बात अगर आपने इस योजना का लाभ लिया हुआ है, तो आपको केवल ई-केवायसी प्रक्रिया के माध्यम से पुन: 18वीं क़िस्त प्राप्त करनी है। 

पीएम किसान योजना 18 वीं इन्सटॉलमेंट (क़िस्त) कब तक आएगी?

यह क़िस्त 4 महीने के अंतराल में दी जाती है। इसलिए अब 18वीं क़िस्त के लिए किसानो को 4 महीने का इंतज़ार तो करना पड़ेगा। क्यूंकि, सरकार ने हाल ही में 18 जून 2024 को ही 17वीं क़िस्त की राशि किसानों के खातों में भेज दी है। अब जो चौथी क़िस्त है, वह 18 अक्टूबर 2024 को ही प्राप्त होगी। 

पीएम किसान योजना के लिए ऐसे करें “ई-केवायसी”:

  • जैसे की हम सभी जानते है की, आज के समय पर “ई-केवायसी” करवाना बहुत ही जरूरी है और इस योजना के लिए भी आपको अब “ई-केवायसी” करवाना पड़ेगा। 
  • इसके लिए आपको सबसे पहले “प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना” की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको “होम पेज” पर ही ई-केवायसी का विकल्प मिल जाएगा। 
  • जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करोगे, आपके नया पेज खुल जाएगा। 
  • अब आपको “आधार कार्ड” नंबर दर्ज करना है और नीचे जो कैप्चा दिया हुआ है, इसको भर देना है। 
  • अब आपको नीचे “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी ई-केवायसी प्रक्रिया यहाँ पर संपूर्ण हो जाएगी। 
  • इसके अलावा ई-केवायसी में मोबाईल नंबर का भी विकल्प दिया हुआ है। 
  • आप मोबाईल नंबर को ध्यान में रखते हुए भी अब ई-केवायसी कर सकते हो। 

अब बात करते है की, पीएम किसान योजना की 18 वीं क़िस्त कैसे चेक करें?

  • इस योजना से की 18वीं क़िस्त आप “पीएम किसान सम्मन निधि” के ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकते है। 
  • “पीएम किसान सम्मन निधि” के पोर्टल पर आपको “बेनेफिशियरी स्टेटस” का एक विकल्प मिल जाएगा। 
  • उसको क्लिक करते ही, आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • अब इसके पश्चात इस योजना में 18वीं क़िस्त को चेक करने के लिए दो विकल्प ओर दिए होंगे। एक “आधार कार्ड” का विकल्प होगा और दूसरा “मोबाईल नंबर” का विकल्प होगा। 
  • आप किसी एक विकल्प को पसंद कर सकते है। 
  • अगर आप “आधार कार्ड” प्रक्रिया को चयन कर रहे है, तो आपको आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा। 
  • अब आपको नीचे दिए गए “कैप्चा कोड” को भर देना है और सबमिट कर देना है। 
  • यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके सामने एक “बेनेफिशियरी स्टेटस” खुल जाएगा। इस स्टेटस के अंदर सभी किस्तों की जानकारी मिल जाएगी। 
  • अब आगे आपको 18वीं क़िस्त का ब्यौरा भी मिल जाएगा। 
  • इसके अलावा जैसा हमने बताया की, आप मोबाईल नंबर के माध्यम से भी बेनेफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हो। इसके लिए आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से जरूर लिंक होना चाहिए।  

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको “मुख्यमंत्री मेधावृति योजना” सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारों तक जरूर शेयर करें। इस तरह के नए लेख जानने के लिए आप हमारे इस पेज जरूर फॉलो करें।

More Govt Yojana Updates Click Here

Leave a Comment