Mahtari Vandana Yojana Installment Status 2024: इसे चेक करे महतारी वंदन योजना का पेमेंट स्टेटस

WhatsApp Group Join Now

Mahtari Vandana Yojana Installment Status: जी हाँ, अगर आप खुद महतारी वंदन योजना के लाभार्थी है तो हम आज आपको बताने वाले है की योग्य महिलाओं के बैंक खाते  में “महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त” कब भेजी जाएगी। क्यूंकि, जैसे ही चौथी किस्त जारी हुई उसके बाद हर कोई महिला पांचवीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।

इस योजना के झरिये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर महीने की 10वीं तारीख तक 1000 रुपए की जो राशि है, वह लाभार्थी महिलााओँ के खाते में भेजी जाती है। अब तक बात करें तो, इस योजना की 4 किस्तें भेजी जा चुकी है और अब महिलाओं को “महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” का सही में इंतज़ार है। 

Mahtari Vandana Yojana Installment Status का ओवरव्यू:

लेख का नामMahtari Vandana Yojana Installment Status
योजना का नाममुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना
राज्यछतीसगढ़
शुरू किसके द्वारा हुआछत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य की जो महिलाएँ है वो
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक सहायता देना
सहायता की राशिरुपए 1000 प्रति माह
अधिकारिक वेबसाईटhttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

हाल ही की बात करें तो, 1 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा योजना की 5वीं किस्त भेजे जाने का आदेश जारी किया गया है। इस योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलने वाला है। 

योजना से मिलने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक़ बात करे तो, हाल ही में जो विधानसभा का चुनाव हुआ उस दौरान बीजेपी सरकार ने महिलाओं को वादा किया था की, “उनकी योजना की 5वीं किस्त जल्द ही महिलाओं को प्रदान की जाएगी”। अब इस वादे को बीजेपी सरकार पूरी तरह से निभा भी रहे है। तो चलिए जानते है की, “महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” की प्रक्रिया क्या है। 

Mahtari Vandana Yojana Installment Status: इसे चेक करे महतारी वंदन योजना का पेमेंट स्टेटस

“महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” की इंस्टॉलमेंट: 

अब संभावना ऐसी है की, 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच में कभी भी “महतारी वंदन योजना” की 5वीं किस्त मिल सकती है। “महतारी वंदन योजना” की 5वीं किस्त जारी होने के बाद इसका स्टेटस महिलाएं खुद अधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकती है। इससे उनको मालूम पड़ता है की, इस योजना का लाभ समय पर प्राप्त हुआ की नहीं।

आखिर “महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” किन्हें मिलेगी?

इस योजना की किस्त केवल माताओं और बहेनो को ही मिलने वाली है। इसका पूरा विवरण आपको अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। सरल तरीके से देखें तो, इस योजना लाभ उन महिलाओँ को मिलेगा जिनकी पात्रता मानदंडों को सुनिश्चित करेगी। सूत्रों के हिसाब से, लगभग 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस महीने योजना की 5वीं किस्त प्रदान की जाएगी। अब इसके लिए सरकार तक़रीबन 650 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर सकती है।

“महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” की पात्रता:

  • योजना के तहत 5वीं किस्त का पैसा अगर प्राप्त करना है, तो महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए। 
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास खुद का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • अगर महिला किसी  अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही है, तो उस महिला को 5वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। 
  • यदि महिला के घर से कोई सदस्य सरकारी नौकरी या फिर आयकर दाता है, तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के मध्य में होनी चाहिए। 
  • योजना के मुताबिक़ इस 5वीं किस्त का लाभ केवल महिलाओं को ही प्रदान किया जाएगा।   

“महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” के लिए जरूरी दस्तावेज़: 

  1. आधार कार्ड 
  2. निवास का प्रमाण पत्र 
  3. आय का प्रमाण पत्र 
  4. जाती का प्रमाण पत्र 
  5. विवाह का प्रमाण पत्र 
  6. शपथ प्रमाण पत्र 
  7. बैंक खाते का विवरण 
  8. पासपोर्ट साइज फोटो 
  9. मोबाईल नंबर  

“महतारी वंदन योजना 5 वीं किस्त” का पेमेंट कैसे चेक करे? 

जैसे की, हमने लेख में पहले ही बताया की इस योजना की 5वीं इंस्टॉलमेंट 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच संभवित होने वाली है। यह इंस्टॉलमेंट की राशि सीधा बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

Mahtari Vandana Yojana Installment Status आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार चेक कर सकते हो

  • सबसे पहले तो, “महतारी वंदन योजना 5वीं किस्त” का पेमेंट चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा। 
  • अब आपको होम पेज पर “थ्री लाइन” दिख रही होगी, उस पर टैब करना रहेगा। 
  • जैसे ही आप टैब करोगे, तो आपको वहाँ पर कई सारे विकल्प नज़र आएंगे; अब आपको “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा, इसमें आपको अपना लाभार्थी क्रमांक, मोबाईल नंबर या आधार नंबर एंटर कर ले। 
  • अब आपको कैप्चा कोड डालना है और दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको सारी डिटेल्स सबमिट करनी है और जैसे ही आप सबमिट करोगे तो आपके सामने “महतारी वंदन योजना” का पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा। 

इस तरह से आप भुगतान की पूरी स्थिति देख सकते हो। आशा है की, हमारा यह आर्टिकल आपको महत्वपूर्ण लगा होगा और इससे आपको जरूरी जानकारी मिली होगी। ऐसे ही नई योजना के बारे में जानने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो करे। 

More Govt Yojana Updates Click Here

Leave a Comment