Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: अब बालिकाओं मिलेंगे 11000 रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: हम सबने मध्य प्रदेश की “लाड़ली लक्ष्मी योजना” का नाम सुना हुआ है, हाँ यह वही योजना है जिसमे बालिकाओं को 1,43,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब गुजरात सरकार ने भी अपने राज्य की बालिकाओं के लिए एक ऐसी ही योजना की शुरुआत करदी है। इस योजना में गुजरात राज्य की बालिकाओं को अपनी शिक्षा बेहतर करने का मौका मिलेगा। तो चलिए देखते है की, इस योजना के लाभ और उद्देश्य क्या है। 

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024 का उद्देश्य

यह योजना राज्य की बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली योजना है। इस योजना के झरिये गुजरात की सभी पात्र लड़कियों को उनकी शिक्षा और विवाह के लिए 1,10,000 रूपए की आर्थिक सहायता मिल रही है। यह योजना से मिलने वाले रूपए लाभार्थी को तीन किस्तों में दिए जाएंगे, जिसमे से 4000 रूपए की जो पेहली क़िस्त होगी वह बालिका को कक्षा 1 में एडमिशन लेने के समय से शुरू होगी। 

अब बात करें, आखरी क़िस्त की तो वो बालिका को जब उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो तब मिलेगी या फिर जब विवाह करे तब मिलेगी। इस योजना का लाभ वही लड़कियां ले सकती है, जिनका जन्म 2 अगस्त 2019 के बाद हुआ हो। गुजरात सरकार ने यह योजना गुजरात राज्य की बेटियों को मदद करने के लिए बनाई है।

Gujarat Vahali Dikri Yojana अवलोकन:

योजना का नामGujarat Vahali Dikri Yojana
वर्ष2024
उद्देश्यगुजरात राज्य की बेटियों को आर्थिक सहायता देना
लाभार्थीगुजरात राज्य की बालिकाएं
अधिकारिक वेबसाइटhttps://wcd.gujarat.gov.in/initiative

Gujarat Vahali Dikri Yojana की लाभ एवं विशेषता:

  • “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” से प्रत्येक बालिका को 1,10,000 रूपए की वित्तीय सहायता तीन किस्तों में प्राप्त होगी। 
  • “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” से लड़कियों में शिक्षा का दर बढ़ेगा। 
  • “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” का सबसे बेहतरीन लाभ यह है की शादी के खर्च का जो दबाव होगा वह कम हो जाएगा। 
  • इस योजना की पेहली क़िस्त 4000 रूपए होगी, जो बालिका को पहली कक्षा में एडमिशन लेने के समय पर मिल सकती है। 
  • इस योजना की दूसरी क़िस्त बालिका को 9वीं कक्षा के दौरान मिलेगी, जिसकी राशि 6000 रूपए होगी। 
  • बात करें अंतिम क़िस्त की, तो वह क़िस्त बालिका को उच्च शिक्षा के लिए या शादी के लिए मिलेगी, जिसकी राशि 1,00,000 रूपए होगी। 
  • अगर आपको शादी के लिए क़िस्त चाहिए, तो ध्यान रखें की बालिका की उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा की ही हो। 
  • इस योजना की राशि परिवार की महिला मुखिया के खाते में “DBT” के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। 

Gujarat Vahali Dikri Yojana के लिए पात्रता: 

  • आवेदक जो है, वह गुजरात का निवासी ही होना चाहिए। 
  • एक परिवार की अगर दो बेटियां है, तो ही इस योजना के लिए आवेदन करना है। 
  • बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख़ से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक करने वाली बेटी का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाली लड़की का जन्म 2 अगस्त 2019 बाद हो, तो ही इस योजना का लाभ लड़की को मिलेगा। 

गुजरात वहली दिकरी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  1. लड़की का आधार कार्ड 
  2. लड़की के माता-पिता का आधार कार्ड 
  3. आय का प्रमाण पत्र 
  4. जाति का प्रमाण पत्र 
  5. निवास का प्रमाण पत्र 
  6. आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का विवरण 
  7. बच्ची का जन्म का प्रमाण पत्र 
  8. मोबाईल नंबर 
  9. पासपोर्ट साइज फोटो 

अब बात करते है, इस “गुजरात वहली दिकरी योजना” में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्लिखित प्रक्रिया को फॉलो करे:

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: अब बालिकाओं मिलेंगे 11000 रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • सबसे पहले आपको “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। 
  • अब आपको होम पेज पर जाना है और “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है। 
  • जैसे ही एप्लीकेशन पर क्लिक करोगे, आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
  • अब आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भर देना है और जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र से जोड़ देना है।
  • आगे आपको “सबमिट” वाले बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी आवेदन प्रक्रिया यहाँ पर समाप्त हो जाएगी। 

बस इतने आसान तरीके से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। 

अब बात करते है, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:

  • सबसे पहले आपको नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा। 
  • अब आपको वहाँ पर “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” की सारी जानकारी प्राप्त कर देनी है। 
  • अब आपको वहाँ से एक आवेदन पत्र मिलेगा, जो आपको ध्यानपूर्वक भर देना है। 
  • आवेदन पत्र के साथ आपको जरूरी दस्तावेज़ को अटैच कर देना है। 
  • अब आपको आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कर देना है। 
  • अब आगे आपके सारे दस्तावेजों की और आवेदन पत्र की झाँच होगी। 
  • अगर आप इस “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” के लिए पात्र हो जाते हो तो आपके मोबाईल नंबर पर एक मैसेज आएगा। 
  • पात्रता के परिक्षण के बाद आपका जो आवेदन है, वह आवेदन विभाग के पास जाएगा। 
  • अब स्वीकृति मिलने पर योजना की जो समस्त राशि है, वह आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। 

बस इतने आसान तरीके से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो और “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” का लाभ उठा सकते हो।

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको “गुजरात व्हाली दिकरी योजना” की सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारों तक जरूर शेयर करें। इस तरह के नए लेख जानने के लिए आप हमारे इस पेज जरूर फॉलो करें।

More Govt Yojana UpdateClick Here

Leave a Comment