Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024: सरकार दे रही बेटियों को 50,000 रुपए, जाने कैसे ले सकते है फायदा

WhatsApp Group Join Now

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana:- गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत का उद्देश्य उत्तराखंड सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे (एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों की लड़कियों को 50000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, छात्रा को राज्य में केंद्र/राज्य सरकार के बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा में नामांकित होना चाहिए।

तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। उत्तराखंड में अब तक 2659 स्कूल पंजीकृत हो चुके हैं इस योजना के अंतर्गत, जिसमें सरकार को अब तक 32870 आवेदन मिल चुके हैं। नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत, छात्राओं को धनराशि उनके 12वीं कक्षा पास होने के बाद मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत, छात्रा अविवाहित होना चाहिए और उस साल 01 जुलाई को उनकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Overviwe

योजना का नामUttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तराखंड सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की लड़किया
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana उदेश्य 

ऐसे लोग जानते हैं कि अर्थिक कमजोरी की वजह से कुछ लोग अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते और कभी-कभी बेटियों को बोझ समझा जाता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 की शुरुआत की है।

इस योजना के माध्यम से सरकार 12 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस राशि का उपयोग गरीब लड़कियों की शादी के लिए या लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता के लिए किया जा सकता है।

श्रेणी का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभवंती आवेदन
एससी758161222366
एसटी19201674723
सामान्य एवं ओबीसी233691611610078

जिलेवार प्राप्त आवेदकों की सूची

जिले का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभवंती आवेदन
अल्मोड़ा348929441858
बागेश्वर13141260410
चमोली173515421086
चंपावत14301243530
देहरादून306625581626
हरिद्वार25242298822
नैनीताल347730912657
पौरी गढ़वाल18891528383
पिथौरागढ़20851861497
रुद्रप्रयाग14021169877
तहरी गढ़वाल30282464393
उधम सिंह नगर527845623614
उत्तरकाशी215316701668

अनुदान वितरण की जानकारी (श्रेणी वार)

श्रेणी का नामकुल वितरित राशि
एससी118300000
एसटी36150000
सामान्य एवं ओबीसी503900000

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana लाभ 

  • 2017 में गौरा देवी कन्या धन योजना का आरंभ उत्तराखंड सरकार ने किया था।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता देकर सशक्तिकरण प्रदान करना है।
  • इस योजना के अंतर्गत उन सभी लड़कियों को आवेदन करने का अधिकार है जिनके परिवार की सालाना आय ₹72000 या इससे कम है।
  • यह योजना उन परिवारों के लिए है जो रिजर्व कैटेगरी और गरीबी रेखा से नीचे हैं और उन्हें सालाना ₹15976 की न्यूनतम आय का लाभ मिलेगा।
  • छोटी बच्चियों को सरकार ₹11000 की आर्थिक सहायता देगी और जब वे 12वीं कक्षा में पास होती हैं, तो उन्हें ₹52000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • इस वर्ष 32870 आवेदन इस योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं।
  • अब तक तकनीक लगभग 50000 लड़कियों को इस योजना से फायदा पहुंचाया गया है।
  • इस योजना के लिए 2021 में 89 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana पात्रता 

  • यह आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तराखंड में स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उत्तराखंड में नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक परिवार की वार्षिक आय 15976 रुपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र में आवेदक परिवार की वार्षिक आय 21206 रुपये होनी चाहिए।
  • आवेदिका को अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL वर्ग में होना चाहिए।
  • एक विद्यार्थिनी को 12 वीं कक्षा में होना चाहिए।
  • जौनापुर दिवसी कन्या धन योजना 2024 के अंतर्गत स्टूडेंट अविवाहित होना चाहिए और जिस साल आवेदन किया गया है, उस साल 01 जुलाई को उसकी आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana दस्तावेज 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • जिनके पास बीपीएल कार्ड है  उनका बीपीएल कार्ड
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रति
  • हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति
  • वोटर आईडी कार्ड
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड 

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana आवेदन 

  • गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के चरण इस प्रकार हैं: 
  • गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.gauradevikayadhanyojana.uk.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” या “आवेदन पत्र डाउनलोड करें” अनुभाग देखें। 
  • आवेदन पत्र का पीडीएफ संस्करण डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण के लिए फ़ील्ड होंगे: 
  • जाति प्रमाण पत्र बीपीएल कार्ड (जिनके पास है) परिवार रजिस्टर की प्रति हाई स्कूल की मार्कशीट मतदाता पहचान पत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नामांकन संख्या/रोल नंबर मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो डाउनलोड करें, प्रिंट करें और आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें। 
  • पूरा फॉर्म अपने स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करें। 
  • संक्षेप में, गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन पत्र आधिकारिक सरकारी वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • उत्तराखंड की पात्र बालिकाएं इस वित्तीय सहायता योजना के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकती हैं।
More Govt Yojana Updates Click Here

Leave a Comment